DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

क्लब-7 में ब्राह्मण कल्याण समिति का 28वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन:315 पंजीकरण, 5 जोड़ों ने साथ जीवन बिताने की जताई सहमति

बरेली के कर्मचारी नगर स्थित क्लब-7 में ब्राह्मण कल्याण समिति की ओर से 28वां विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में बरेली के अलावा बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, हाथरस, बांदा और लखनऊ सहित कई शहरों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों के पंजीकरण हुए। मंडल से लेकर दिल्ली तक पहुंचे प्रतिभागी
सम्मेलन में कुल 315 पंजीकरण हुए। अभिभावकों और प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वर-वधु चयन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अभिभावकों ने समिति और कार्यकारिणी की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। वर्तमान समय की जरूरत है ऐसा आयोजन
सम्मेलन में पहुंचे बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में योग्य वर-वधु का चयन एक चुनौती बन गया है। ऐसे में ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष इस तरह का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करना समाज की वर्तमान जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पहल से हर साल सैकड़ों परिवारों को लाभ मिल रहा है। समिति वर्षों से कर रही सामाजिक कार्य
समिति के अध्यक्ष ब्रज मोहन शर्मा ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि लंबे समय से समिति से जुड़े हुए हैं। समिति लगातार ऐसे आयोजन कर रही है, जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बरेली ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी समिति की सक्रिय भूमिका रही है। संयोजक ने जताया आभार
कार्यक्रम के संयोजक एवं महामंत्री मयंक शंखधार ने सम्मेलन में आए सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समिति के इतिहास, उद्देश्य और भावी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। 5 जोड़ों ने जताई आपसी सहमति
सम्मेलन के दौरान कई प्रतिभागियों ने आपसी सहमति से वैवाहिक संबंध रखने के प्रस्ताव रखे। इनमें से 5 जोड़ों ने साथ जीवन जीने की सहमति व्यक्त की। समिति की ओर से तय जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन बसंत पंचमी पर कराने की योजना है। समिति की मजबूत सामाजिक विरासत
ब्राह्मण कल्याण समिति अब तक हजारों परिवारों को लाभ पहुंचा चुकी है। पूरे क्षेत्र में यह एकमात्र ऐसी समिति मानी जाती है, जो नियमित रूप से ब्राह्मण युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करती है। समिति की नींव पं. स्व. छेदा लाल शास्त्री और उनकी कार्यकारिणी ने रखी थी, जिनके दिखाए मार्ग पर समिति लगातार कार्य कर रही है। ये रहे प्रमुख लोग मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. अनिल शर्मा, अशोक शुक्ला (सीए), अनुपम कौशिक, संजीव अवस्थी, रतन शंकर शर्मा, धीरेन्द्र नाथ दीक्षित, भास्कर मिश्रा, मुन्नेश अग्निहोत्री, ललित शर्मा, तरुण शुक्ला, अविनव भारद्वाज, डॉ. गोविन्द दीक्षित, अरविन्द गौड़, महेश पाल शर्मा, प्रियंका पराशरी, शैल उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।


https://ift.tt/69d5vTp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *