मिर्जापुर में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनहिया निवासी अशोक कुमार ने 12 सितंबर को एनसीआरपी पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये धोखे से निकाल लिए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना कोतवाली देहात की साइबर क्राइम टीम को मामले की जांच सौंपी गई। टीम ने अत्याधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए प्रकरण से जुड़े डिजिटल फुटप्रिंट्स, बैंक ट्रांजैक्शन ट्रेल और संदिग्ध खातों का गहन विश्लेषण किया। लगातार प्रयासों और साइबर पुलिस की तत्परता के परिणामस्वरूप टीम ने संदिग्ध ट्रांजैक्शन को समय रहते फ्रीज करा दिया, जिससे राशि सुरक्षित रखी जा सकी। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 30 हजार रुपये की संपूर्ण धनराशि आवेदक स्वर्गीय अशोक कुमार के पुत्र आशीष यादव के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। राशि वापस मिलने के बाद आशीष यादव स्वयं थाना कोतवाली देहात पहुंचे। उन्होंने जनपद पुलिस, वरिष्ठ अधिकारियों और साइबर क्राइम टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर हस्तक्षेप न करती तो यह रकम शायद कभी वापस न मिल पाती। उन्होंने पुलिस की सक्रियता और साइबर टीम की मेहनत को परिवार के लिए बड़ी आर्थिक राहत बताया। इस कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की, बल्कि यह भी दर्शाया कि जनपद पुलिस साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने तथा जनता की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात अमित मिश्रा और महिला आरक्षी प्रियंका सिंह शामिल रहीं।
https://ift.tt/sUu3Td6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply