कड़ाके की ठंड के बावजूद क्रिसमस से पहले पड़े वीकेंड पर विश्व धरोहर ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 62,003 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। ठंड और कोहरे के बावजूद ताज परिसर में लंबे समय बाद ऐसी रौनक देखने को मिली, जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में भी उत्साह नजर आया। आंकड़ों के अनुसार रविवार को सबसे अधिक 33,942 पर्यटक ताजमहल पहुंचे, जबकि शनिवार को 28,061 लोगों ने स्मारक का भ्रमण किया। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के नजदीक होने के कारण देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आगरा पहुंचे। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते ताजमहल के पूर्वी गेट पर सुबह से लंबी कतारें लगी रहीं। सुरक्षा जांच के बाद पर्यटक लगातार प्रवेश करते नजर आए। वहीं पश्चिमी गेट पर भी दिनभर भारी भीड़ देखने को मिली। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार, मौसम में ठंड बढ़ने के बावजूद पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन के चलते आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इससे होटल, गाइड, फोटोग्राफर और स्थानीय पर्यटन कारोबार को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/oBXFpUY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply