DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

क्रिसमस पर ताजमहल पर बम्पर भीड़:40,545 पर्यटकों ने किया ताज दीदार, देश-विदेश के पर्यटकों ने मनाई छुट्‌टी

क्रिसमस के मौके पर आगरा एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो उठा। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने और ऐतिहासिक धरोहरें देखने आगरा पहुंचे। इसका असर ताजमहल और आगरा किले पर साफ दिखाई दिया, जहां दो दिनों में हजारों पर्यटक पहुंचे। बुधवार को ताजमहल देखने के लिए 29,296 पर्यटक आए थे, जबकि गुरुवार को यह संख्या बढ़कर 40,545 तक पहुंच गई। पर्यटन विभाग के अनुसार, गुरुवार को पहुंचे पर्यटकों में 18,505 ने ऑफलाइन टिकट खरीदे, जबकि 22,040 पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए प्रवेश किया। क्रिसमस की छुट्टी के चलते सुबह से ही ताजमहल परिसर में पर्यटकों की आवाजाही तेज रही। पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेटों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश कुछ समय के लिए रोका भी गया। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीआईएसएफ, एएसआई और पुलिस बल लगातार निगरानी करता रहा। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते आने वाले दिनों में भी आगरा में पर्यटकों की भीड़ बनी रहने की उम्मीद है।


https://ift.tt/uNJKXx7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *