मुजफ्फरनगर में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को दिल का दौरा पड़ा था। इस घटना के बाद मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों में शोक छा गया। यह घटना शनिवार को शहर के जानसठ रोड स्थित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में टेनिस बॉल से खेले जा रहे एक मुकाबले के दौरान हुई। प्रदेश स्तर पर टीम चयन के लिए जिला स्तर पर आठ टीमें बनाई गई थीं, जिनके मैच शुरू हुए थे। पहले ही दिन व्यापार मंडल की टीम से खेल रहे कृष्णापुरी निवासी नंदू शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। नंदू शर्मा खेलते-खेलते सोफे पर बैठ गए और कुछ ही देर में गिर पड़े। उनके साथियों ने बिना देरी किए उन्हें पास के एसकेबी आरोग्यम अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने में लगभग पांच मिनट लगे। चिकित्सकों ने नंदू शर्मा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हार्टबीट नहीं चल रही थी, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नंदू शर्मा चरथावल विधायक पंकज मलिक के करीबी बताए जा रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन की सूचना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद चल रहे क्रिकेट मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया।
https://ift.tt/lCJfO8c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply