सोमवार को जिलाधिकारी अमित पाल ने एसआईआर प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा करने वाले 20 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। इन सभी बीएलओ ने निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य पूर्ण किया और आवश्यक अभिलेखों को सफलतापूर्वक अद्यतन किया था। जिलाधिकारी अमित पाल ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बीएलओ प्रशासन की जमीनी स्तर की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी सक्रियता से ही सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बीएलओ और शिक्षकों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया को गंभीरता से पूर्ण करने से डेटा का सत्यापन और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है। उन्होंने सभी सम्मानित कर्मियों को भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार एसआईआर प्रक्रिया को समय पर पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। सम्मानित होने वाले बीएलओ में संदीप कुमार, दिलीप कुमार, चंद्रजीत सिंह, नागेश्वर सिंह, विजय प्रकाश, संदीप निवास, निरंजन सिंह, अनुपमा देवी, अतुल चौधरी, अतुल कुमार, तिलक चंद्र, संजय सिंह यादव, राकेश कुमार, ललित कुमार, अरशद महमूद, शिवभान, अकलेश कुमारी, रोहित सिंह, शिवकुमार और अरविंद सिंह शामिल हैं।
https://ift.tt/QnXCFOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply