कौशांबी जनपद के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। सिक्स लेन सड़क निर्माण में बाधा बन रहे दर्जनों घरों को ढहाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इन दिनों सिक्स लेन सड़क का निर्माण कर रहा है। कोखराज क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ हाईवे पर सर्विस रोड पर स्थित लगभग 15 से 16 मकान सड़क निर्माण में बाधा बन रहे थे। इन मकान मालिकों ने NHAI पर कम मुआवजा देने का आरोप लगाते हुए अदालत में मामला दायर किया था। कई दिनों बाद अदालत ने NHAI के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद सोमवार को NHAI के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में बाधा बन रहे इन मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। NHAI के सड़क मैनेजर अतुल यादव ने बताया कि सर्विस रोड के दोनों तरफ 30 मीटर भूमि को खाली करने का निर्देश मिला है, जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कौशांबी राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी, जिसमें सिराथू के नायब तहसीलदार विनय सिंह भी शामिल थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोखराज थाने का पुलिस बल भी तैनात रहा। बुलडोजर की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल देखा गया।
https://ift.tt/93UXRWp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply