उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बंदर की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसकी शव यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया। यह घटना शनिवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गांव में हुई। बंदरों का एक झुंड एक छत से दूसरी छत पर जा रहा था, तभी एक बंदर बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बंदर अचेत होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बंदर को स्थानीय पशु चिकित्सा अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंदर की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण और हिंदू संगठन के सदस्य एकत्रित हुए। उन्होंने पूरे विधि-विधान से बंदर की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा के बाद, मृत बंदर को स्थानीय पांच मंदिरों में रखने के बाद गांव के बाहर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
https://ift.tt/pZw2qLF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply