कौशांबी जिले के नवादा ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरखास के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। आरोप है कि विद्यालय के लिए जारी 69 लाख 34 हजार रुपए के सरकारी धन में हेराफेरी की गई है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार निम्न गुणवत्ता वाली सीमेंट, बालू और सरिया का उपयोग कर रहा है। उनका यह भी कहना है कि यह कथित घोटाला शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। पुरखास के ग्राम प्रधान अजय कुमार पाल ने बताया कि निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि कई ग्रामीणों ने उनसे इस संबंध में शिकायत की है। प्रधान पाल के अनुसार, उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण पुरेंद्र सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ते हैं और घटिया निर्माण कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। सिंह ने अधिकारियों से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
https://ift.tt/jTBiJ5p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply