कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में एक घर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने 30 हजार रुपए नकद और करीब दो लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मुकीमपुर निवासी जगमोहन पुत्र स्वर्गीय रामसुमेर किसान हैं। उन्होंने मंगलवार को करारी पुलिस को लिखित शिकायत दी। जगमोहन ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाई और अंदर घुस गए। चोरी का पता सुबह चला।चोरों ने घर में रखे बक्से से 30 हजार रुपए नकद, चांदी की करधनी, हाफ पेटी चैन पट्टी, सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित के अनुसार, कुल ढाई से तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। जगमोहन ने पुलिस को बताया कि सेंधमारी के बाद चोरों ने उनके घर से उठाया गया बक्सा पास के ही एक खेत में तोड़ा था। पुलिस ने मौके से बक्सा बरामद कर लिया है। खेत में सामान भी काफी मात्रा में बिखरा हुआ मिला। पुलिस ने पीड़ित का शिकायती पत्र लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/LP58HOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply