कौशांबी में समर्थ किसान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार, 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर हाउस का घेराव कर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले, पार्टी कार्यकर्ताओं ने डायट मैदान में जिलाध्यक्ष मुन्नालाल तिवारी की अध्यक्षता में एक सभा की। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने जिला प्रशासन पर किसानों और आम आदमी की समस्याओं के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल तिवारी ने बताया कि नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। छुट्टा सांडों, नीलगायों और बंदरों के आतंक से निजात की मांग समितियों से यूरिया खाद न मिलने के कारण किसान परेशान हैं। इसके अतिरिक्त, छुट्टा सांडों, नीलगायों और बंदरों के आतंक से किसान और आम आदमी दोनों प्रभावित हैं। सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगों में करारी माइनर रामगंगा नहर और सभी संबंधित रजबहों में टेल तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना शामिल था। इसके अलावा, छुट्टा सांडों, नीलगायों और बंदरों को पकड़वाने की मांग की गई। साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द सहित जिले की सभी समितियों से किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। अन्य मांगों में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जल निगम टंकियों का कार्य पूरा कर जलापूर्ति शुरू कराना, धाता से नारा, दुवरा चौराहा, मंझनपुर होकर प्रयागराज और अफजलपुरवारी से उदहिन चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बसें चालू कराना शामिल था। शमसाबाद बाजार तक रोडवेज बस को नियमित चलवाने और शीतला धाम कड़ा से सैनी, सिराथू, उदहिन, धाता, राजापुर होकर चित्रकूट धाम तक चलने वाली परिवहन निगम की रोडवेज बस को नियमित चलवाने की भी मांग की गई। कई गांवों में कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी।
https://ift.tt/LpQhgmy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply