कौशांबी के भरवारी कस्बे में रविवार को सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में एक विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने अखंड भारत के निर्माण के लिए समाज में एकता, संस्कार और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया। यह सम्मेलन भरवारी कस्बे के पुराना प्राइमरी पाठशाला बस स्टॉप परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी प्रांत के प्रचारक रमेश रहे। चित्रकूट धाम के पूज्य संत मदन गोपाल जी महाराज तथा सनातन किन्नर अखाड़ा, प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र जी (रसराज) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि मदन गोपाल जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि महापुरुषों का जन्म समय-समय पर आसुरी शक्तियों के संहार और समाज को सही दिशा देने के लिए होता है। उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एकजुट रखने का आह्वान किया, ताकि किसी भी प्रकार का विभाजन रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रामक प्रचार और संस्कारों की कमी के कारण समाज भ्रमित हो रहा है, जिससे सामाजिक एकता कमजोर पड़ती है। वहीं, सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी ने भी हिन्दू समाज से संगठित रहने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की अपील की। इस कार्यक्रम में संत शील मोहन मैत्रेय, एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा, डॉ. पी.पी. शर्मा, करुणेश त्रिपाठी, राधेश्याम, श्रीकृष्ण, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, पंडित पुष्पराज करवरिया, प्रवेश केसरवानी, वीरेन्द्र केसरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
https://ift.tt/rygZOHA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply