कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या के आरोप में उसके पति समेत तीन ससुरालियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह कार्रवाई की। मृतका की मां ने पति और ससुरालियों पर 26 दिसंबर को जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था। सरायअकिल के चंदूपुर अमराइन गांव की ज्योति की शादी वर्ष 2022 में मंझनपुर के खेरवा गांव के राजेश गुप्ता से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बीते गुरुवार देर रात ज्योति के मायके वालों को सूचना मिली कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मायके वाले मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को ज्योति की मां सुनीता देवी ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने पति राजेश गुप्ता, ससुर अर्जुन प्रसाद गुप्ता और सास राजकुमारी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
https://ift.tt/k7LFQPA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply