कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रामाधीन का पुरवा गांव में सोमवार रात गृहक्लेश के चलते एक युवक ने जहर खा लिया। मनोज कुमार (26) नामक इस युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मनोज कुमार सरोज, जो पेशे से ड्राइवर थे और ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे, अपने घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वह अपने पिता तेजबहादुर के साथ रहते थे, जबकि उनके बड़े भाई राजू परिजनों से अलग रहते हैं। सोमवार रात घर में हुए विवाद से क्षुब्ध होकर मनोज ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को थाना प्रभारी हरीश तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मनोज की मौत से उनकी पत्नी रीना देवी और दो छोटे बच्चे—बेटी अनुराधा और बेटा शिवा—अनाथ हो गए हैं।
https://ift.tt/eWsra02
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply