कौशांबी में पत्नी को बुलाने ससुराल गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे बेरहमी से पीटा था। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई थी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के कोसम इनाम गांव के शिवमूरत (38) से संबंधित है। शिवमूरत 21 नवंबर को अपनी पत्नी को बुलाने सरायअकिल थाना क्षेत्र के सुरसेनी गांव स्थित अपने ससुराल गया था। मृतक की मां गुलबसिया देवी ने ससुरालियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सराय अकिल थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गुलबसिया देवी के अनुसार, एक हफ्ते पहले शिवमूरत और उसकी पत्नी गीता देवी के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद गीता देवी अपने मायके सुरसेनी गांव चली गई थी। शिवमूरत 21 नवंबर को उसे वापस लाने गया था। जब चार दिनों तक वह घर नहीं लौटा, तो मंगलवार को मां सुरसेनी गांव पहुंचीं। वहां उन्हें बताया गया कि शिवमूरत प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। आसपास के लोगों से उन्हें बेटे के साथ मारपीट की जानकारी मिली। पीड़िता जब एसआरएन अस्पताल पहुंचीं, तो शिवमूरत मरणासन्न अवस्था में मिला। इसके बाद गुलबसिया देवी सराय अकिल थाना पहुंचीं और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। बुधवार शाम को उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली। मौत की खबर मिलते ही वह रोते-बिलखते हुए एसआरएन अस्पताल के लिए रवाना हो गईं।
https://ift.tt/h7K8ec2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply