कौशांबी में महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को पिपरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिपरी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की सूचना के आधार पर अलग-अलग तारीखों में चार मामले दर्ज किए गए थे। इन घटनाओं के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर निर्देश दिए थे। पुलिस टीम साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि लूट और छिनैती की घटना करने वाले तीन युवक पावर हाउस बलहेपुर के पीछे खड़े हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी की और पावर हाउस के पास पहुंची। युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान विपिन उर्फ ननका पुत्र ओमप्रकाश उर्फ फकीरे सोनकर निवासी मंदर, थाना पूरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज और सुनील पुत्र शिवप्रसाद सरोज निवासी मंदर, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी विपिन के कब्जे से छिनैती के दो मोबाइल फोन और सुनील के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे चायल से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर आने-जाने वाले राहगीरों से मौका देखकर पैसे और मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन हो रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि ये युवक अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करते थे। इनका एक साथी अभी फरार है, और एक मोबाइल दुकानदार का नाम भी सामने आया है जिसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
https://ift.tt/U7cRHGz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply