कौशांबी जिले के कड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत केसारी के मजरा गुड़ियापुर में लगभग 500 ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां के निवासी बिजली, नाली, सफाई और प्रधानमंत्री आवास जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बस्ती के आधे हिस्से में अभी तक विद्युत लाइन नहीं बिछाई गई है। इस कारण आधे से अधिक घरों में बिजली नहीं पहुंच पाती है। अवधेश कुमार, रेशमा देवी, मैना देवी, मेलावा देवी, अंजू कुमार, आरती, राम दयाल, उमेश कुमार, पुरारा, उधम सिंह और विकास कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई है। गुड़ियापुर में नालियों के अभाव के कारण रास्तों पर अक्सर पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। गांव में जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं, और नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जा रही है। गांव के बाहर लगे हैंडपंप के चारों ओर भी गंदगी का अंबार है। जिससे पेयजल की स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। बस्ती के दो दर्जन से अधिक पात्र परिवार आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन करने के बावजूद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ठंड के मौसम में इन परिवारों को रातें गुजारने में भारी कठिनाई होती है। जबकि बारिश में छत टपकने और दीवारों से पानी आने के कारण मकानों के गिरने का खतरा बना रहता है। इस मामले में जिले के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विनोद राम त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि गांव में वास्तव में ऐसी समस्याएं हैं, तो संबंधित अधिकारियों को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/rt9dUF0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply