कौशांबी में हिंदू धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। कड़ा धाम पुलिस ने वीडियो के आधार पर दारानगर निवासी आलोक सोनकर को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही आज़ाद पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कड़ा धाम थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मनुस्मृति दहन दिवस पर आलोक के साथ की गई बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बीच, हिरासत में रखे गए आलोक सोनकर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पुलिस जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी, तो थाने में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के साथ थाने में मारपीट की गई। कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी और वीडियो सांसद चंद्रशेखर को भेजने की चेतावनी भी दी और पुलिस प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, सीओ सिराथू संतोष भैया ने पुलिस द्वारा आरोपी को पीटने के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/RXzu7yb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply