कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार सुबह 10 बजे बोरी में मिला है। कनैली चौकी अंतर्गत मवई गांव के पास सड़क किनारे बोरी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। इस घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में लोग चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
https://ift.tt/yTdM72q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply