कौशांबी में एक ही बाइक पर सवार चार युवक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के हालत गंभीर होने से प्रयागराज एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैसा गांव के पास का है। घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम शरीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायल के परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। मृतकों की पहचान पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरैसा निवासी जितेंद्र रैदास (22) पुत्र गोपी रैदास, हिनौता गांव निवासी अनिल (21) पुत्र रामसूरत और धर्मशील (20) पुत्र अज्ञात के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान श्रीचंद्र (22) पुत्र प्रेमचंद, निवासी बरैसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों युवक बाइक से गांव में ही एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बरैसा गांव के बाहर उनकी बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सीओ जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवक पीछे से एक ट्रैक्टर से टकरा गए। जिससे सभी युवक घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया। उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Debv5NQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply