कौशांबी में पौष पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 10 बजे तक जिले के विभिन्न घाटों पर लगभग 25,000 श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य कमाया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। जनपद के कड़ा स्थित कुबरी घाट, संदीपन घाट, पल्हाना घाट, बदनपुर घाट, ककराबाद घाट और सिहोरी घाट सहित अन्य कई घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए आने-जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि बड़े वाहन स्नान घाटों के पास न जा सकें और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
https://ift.tt/NkJO7BD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply