कौशांबी में गुरुवार रात दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया (भरवारी) गांव के पास हुई। एक बाइक (यूपी 71 V 4073) पर फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का पुष्पराज अपने एक साथी के साथ जा रहा था। दूसरी बाइक (यूपी 67 K 2357) पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे का पैर टूट गया है। घटना की जानकारी मिलते ही यूपी 112 पुलिस और सिंघिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। पुलिस घायलों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है। तीनों घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
https://ift.tt/4216pCM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply