कौशांबी जिले की भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 में एक निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद उद्घाटन का शिलापट लगा दिया गया। यह शिलापट दूसरे वार्ड के नाम पर लगाया गया था, जिसके सामने आने के बाद स्थानीय सभासदों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत उनके वार्ड में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से 135 मीटर सीसी सड़क और नाली का निर्माण होना था। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार ने कुछ दिन पहले केवल 30 से 40 मीटर सड़क का निर्माण कराया और शुक्रवार देर रात वार्ड में दूसरे वार्ड, लियाकत अली नगर (वार्ड नंबर 8) के नाम से उद्घाटन बोर्ड लगा दिया। इस बोर्ड पर वार्ड नंबर 8 की महिला सभासद सममरिया देवी का नाम भी अंकित था। शनिवार को जब ग्रामीणों की नजर इस उद्घाटन बोर्ड पर पड़ी, तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वार्ड 11 के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार, अतर सिंह पटेल, आशीष पटेल, लाला, जय सिंह पटेल, पन्ना लाला, धीरेन्द्र और रोशनी पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार ने बिना काम पूरा किए रात के अंधेरे में यह बोर्ड लगाया, जो इस वार्ड का है भी नहीं। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट ईओ भरवारी को सौंप दी। इस पूरे मामले पर ईओ भरवारी रामसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वार्ड में 15 लाख रुपए की लागत से सड़क और नाली का निर्माण होना था। उन्होंने कहा कि पूरी लागत का 25 प्रतिशत फंड शासन से जारी हुआ था, जिसके अनुसार ठेकेदार ने काम कराया है। शेष बचा काम फंड जारी होने के बाद पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस जगह उद्घाटन का बोर्ड लगा है, वह दो वार्डों के बीच की सीमा है। मामले की जांच कराई जा रही है और ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया है। जल्द ही बोर्ड को नाप कर दूसरे उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/i6sAmT8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply