अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर कौशांबी के डायट मैदान में जनपद स्तरीय सांकेतिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर रहीं। जबकि मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने 100 मीटर की जलेबी दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, उनके लिए आर्ट प्रतियोगिता, मोतियों से माला बनाने का कार्यक्रम और ‘छूकर पहचानो’ नामक खेल भी आयोजित किए गए। कौशांबी के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभा किया है। उन्होंने जानकारी दी कि बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम के समापन के बाद, प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे के खेलों के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार, जिला समन्वय शोभित विद्यार्थी और लेखा अधिकारी विनय कुमार प्रजापति सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8tCeWrD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply