कौशांबी में गौकशी के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे को पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे करारी थाना क्षेत्र के हिशामपुर नहर पुलिया के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौकशी के आरोपी इस इलाके में मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तुफैल अहमद और मुन्ना नामक आरोपियों के पैर में गोली लगी। वहीं, भागने की कोशिश कर रहे तीसरे आरोपी नयाब को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में गौकशी की सूचना के बाद शुरू हुई थी। रविवार दोपहर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी।
https://ift.tt/UXrVOIt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply