कौशांबी में गौकशी के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार शाम हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी मौके से पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह मामला 15 दिसंबर को सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद गांव निवासी शिव प्रसाद की तहरीर पर दर्ज किया गया था। शिव प्रसाद ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनकी गाय खोल ली और उसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की थी। जांच में फकीराबाद निवासी सरताज उर्फ ताज, निहाल, कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे के नाम सामने आए थे। शुक्रवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग पर पुरखास स्थित शकील अहमद के आम के बाग में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बाग की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज (37) पुत्र हयातुल्लाह और पकड़े गए युवक ने निहाल पुत्र आयुब बताया। दोनों ने अपने फरार साथियों कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे के नाम भी बताए। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से एक अवैध .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चार चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलॉन रस्सी और 1340 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
https://ift.tt/EW3Pptm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply