कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अरुण कुमार केसरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। अरुण कुमार केसरवानी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम के निवासी हैं और एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं। वह रोज की तरह अपना काम निपटाकर देर रात घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।
रोही बाईपास चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से प्रयागराज की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल अरुण कुमार को उठाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी करने के बाद घायल के परिजनों को सूचित किया। फिलहाल, पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार कार चालक का पता लगाने में जुटी है।
https://ift.tt/n50av9w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply