कौशांबी में एक कथित झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल से जुड़ी है। सिहोरी गांव निवासी 50 वर्षीय मंत्र लाल पुत्र गाजी लाल के पैरों में दर्द रहता था। उन्होंने पहले सकाड़ा स्थित देवप्रयाग अस्पताल में इलाज कराया था, जहां से दवा देकर उन्हें घर भेज दिया गया था। दवा खाने के बाद भी पैरों के दर्द में सुधार न होने पर मंत्र लाल शुक्रवार सुबह कल्याणपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टर ने मंत्र लाल के पैरों में पानी बताया और कहा कि पानी निकालने के बाद ही इलाज हो पाएगा। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मंत्र लाल की हालत बिगड़ने लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना क्षेत्र की शहजादपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। कोखराज पुलिस अस्पताल संचालक को पूछताछ के लिए थाने ले आई है। मामले में आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/dQ07qW3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply