कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। यह हादसा संभुई गांव के पास रात करीब 7:30 बजे हुआ, जिसमें पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पिकअप एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान बेटू सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम गनपा, थाना सैनी; रवि पुत्र दयाशंकर निवासी काजू, थाना चरवा; और मनीष कुमार निवासी रामनगर पिपरी, थाना चायल के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
https://ift.tt/H4leI2f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply