कौशांबी पुलिस ने सोमवार को 83 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। पुलिस ने यह कार्रवाई CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर कौशांबी के विभिन्न थानों में मोबाइल चोरी, स्पैमिंग और गुम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, कौशांबी पुलिस टीम ने सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की सहायता से विभिन्न कंपनियों के कुल 83 मोबाइल फोन बरामद किए। अधिकारियों ने CEIR पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। यह एक केंद्रीकृत नागरिक पोर्टल है, जो चोरी हुए, खोए हुए या छीने गए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। आम जनता स्वयं भी अपने मोबाइल के खोने या चोरी होने की सूचना ceir.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज कर सकती है। थानों में प्राप्त होने वाले ऐसे प्रार्थना पत्रों को भी CEIR पोर्टल पर दर्ज कर ट्रैक किया जाता है और संबंधित थानों को सूचित कर बरामद मोबाइल फोन मालिक को सौंप दिए जाते हैं। इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानों को पुरस्कृत भी किया गया। सर्वाधिक फोन बरामद करने वाले थानों में थाना सराय अखिल (16 मोबाइल) प्रथम, थाना कड़ाधाम (11 मोबाइल) द्वितीय और थाना कोखराज (11 मोबाइल) तृतीय स्थान पर रहे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने इन थानों के संबंधित पुलिसकर्मियों को 5000-5000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कौशांबी के 13 थानों से कुल 83 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका थानावार विवरण इस प्रकार है: मंझनपुर 09, करारी 10, पश्चिम शरीरा 02, महेवाघाट 03, मो०पुर पइन्सा 01, कौशांबी 01, सैनी 10, कोखराज 11, कड़ाधाम 11, चरवा 02, सराय अखिल 16, पिपरी 02 और संदीपनघाट 05।
https://ift.tt/SlFzgtD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply