कौशांबी पुलिस ने ‘ऑपरेशन वारंटियों की बरात’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सैनी कोतवाली पुलिस टीम ने एक ही रात में 9 अलग-अलग मुकदमों में फरार चल रहे कुल 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सैनी कोतवाली प्रभारी के अनुसार, यह ‘ऑपरेशन वारंटियों की बरात’ का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में भीम सिंह पुत्र राधेश्याम यादव, प्रहलाद सिंह पुत्र मातादीन यादव, बचान सिंह पुत्र राधेश्याम (सभी निवासी काजीपुर पथरावां) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लक्ष्मी देवी पत्नी मिठाई लाल (निवासी नगर पंचायत अझुआ), रीतू केशरवानी पुत्री राम लाल (निवासी भोला चौराहा अझुआ), बाबू लाल पुत्र स्व. सुन्दर लाल और कुन्ना पत्नी बाबू लाल (दोनों निवासी निदुरा) को भी पकड़ा गया है। अन्य गिरफ्तार वारंटियों में गोलू पुत्र घूरेलाल सरोज (निवासी गोविन्दपुर गोरियो), महेश पासी पुत्र स्व. केदार नाथ पासी (निवासी महुबारी), जय चन्द पुत्र भूल्ला पासी (निवासी सिराथू) और बछराज पासी पुत्र स्व. गजोधर उर्फ राम सवारे (निवासी अझुआ) शामिल हैं। सैनी कोतवाली पुलिस इन सभी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
https://ift.tt/8FsNAuV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply