कौशांबी की कोखराज थाना पुलिस ने एक बाग में चल रही जुएं की फड़ पर छापेमारी कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 30,430 रुपए नकद और ताश की गड्डी बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई कोखराज थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में एक जूनियर हाई स्कूल के पास स्थित बाग में गुरुवार दोपहर को की गई। पुलिस को बीते कई महीनों से इस स्थान पर जुआ चलने की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान कई जुआरी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने आठ जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा। उनके पास से फड़ से 26,620 रुपए और तलाशी के दौरान 3,810 रुपए बरामद हुए। थाना प्रभारी चंद भूषण मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी जुआरी भादवा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।
https://ift.tt/KWkF8Te
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply