कौशांबी पुलिस ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की नवंबर-2025 की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। राज्य मुख्यालय से जारी इस रैंकिंग में कौशांबी पुलिस का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। सीएम डैशबोर्ड के विभिन्न मापदंडों में कौशांबी पुलिस को उच्च अंक प्राप्त हुए। इनमें अपराध नियंत्रण, अभियोगों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति, साइबर अपराध नियंत्रण और जागरूकता, ट्रैफिक प्रबंधन, यातायात जागरूकता कार्यक्रम तथा जनता के प्रति संवेदनशील रवैया जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनपद की समस्त पुलिस टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। एसपी राजेश कुमार ने टीम को प्रेरित करते हुए निर्देश दिए हैं कि कौशांबी पुलिस इसी उत्साह व जोश के साथ आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता की सुरक्षा-सेवा में कोई कमी न छोड़े। इसका उद्देश्य अगले महीने की रिपोर्ट में इससे भी बेहतर रैंकिंग हासिल करना है।
https://ift.tt/AfVbEJI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply