यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से कौशांबी स्थित सयारा हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड से सीधे कार द्वारा अपने पैत्रक आवास सिराथू पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और परिवार से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री ने आवास से निकलते समय उपस्थित फरियादियों की एप्लीकेशन ली और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। करीब आधे घंटे घर में रुकने के बाद वह वापस हेलीपैड पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से हेलीपैड पर ही जनसुनवाई की और उनके द्वारा दिये गए शिकायती पत्र भी स्वीकार किए। मीडिया से बातचीत में चुनावी दावे मीडिया को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष का गठन हो चुका है। 2017 में बीजेपी ने जो 325 सीटें जीती थीं, इस बार उसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करेंगे। उन्होंने कहा, “इनकी गुंडागर्दी, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का अंत होगा, और पूरे प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा।”
अखिलेश यादव के तंज पर जवाब पत्रकारों ने पूछाः “प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चली, अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा कि सरकार के पास रोजगार का एजेंडा नहीं है।”केशव मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव प्रदेश की चिंता न करें। हमें छात्रों और युवाओं की पूरी चिंता है। हमारी डबल इंजन की सरकार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।”
सर्किट हाउस न पहुंचने से कार्यकर्ताओं में मायूसी डिप्टी सीएम सर्किट हाउस न पहुंचने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली। उन्होंने सीधे पैत्रक आवास से हेलीपैड तक कार द्वारा जा कर वापसी की। इस दौरान सर्किट हाउस में बैठे तमाम नेता उनसे मिल नहीं पाए और बिना मिले लौट गए, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष पैदा हुआ।
https://ift.tt/skyQocY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply