मुरादाबाद के कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर मॉडल, पोस्टर और सेल्फी प्वाइंट तैयार किए। प्रदर्शनी के मुख्य विषयों में पर्यावरण, स्मार्ट सिटी, 2050 के भारत का मॉडल, हरित एवं वैकल्पिक ऊर्जा, कचरा प्रबंधन, चंद्रयान-3 और जल संरक्षण शामिल थे। छात्राओं ने इन विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफटीएम मुरादाबाद के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा थे। सत्य साईं इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के डायरेक्टर अनुज कुमार त्यागी और जी.जी. हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रवक्ता डॉ. सुनीत गिरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. मधुबाला त्यागी ने अतिथियों का बैज, बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान देश की प्रगति में सहायक है और समाज को सही दिशा दिखाता है। उन्होंने विद्यालय के प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक मॉडल प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी के समान है। अनुज कुमार त्यागी ने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से छठी से दसवीं कक्षा की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत नाटिका, पोस्टर और प्रोजेक्ट्स को सराहा। डॉ. सुनीत गिरी ने भाप के इंजन, बल्ब और अन्य मॉडलों की सराहना करते हुए छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्वाति उपाध्याय, मीतू माथुर और हेमा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी डॉ. नेहा त्रिपाठी ने संभाली, जबकि कार्यक्रम का संचालन आरती गौड़ ने किया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. मधुबाला त्यागी ने सभी अतिथियों, शिक्षिकाओं और छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/zploZGI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply