DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे में हाईवे पर चार वाहन टकराए:ट्रैक्टर बचाने के प्रयास में ट्रक टकराया, पीछे से आ रहे दो और वाहन भिड़े, चालक घायल

मैनपुरी में सोमवार सुबह घने कोहरे ने शरिफपुर जीटी रोड हाईवे पुल पर हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण चार भारी वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई। घायल ट्रक चालक धर्मवीर ने बताया कि घने कोहरे के कारण सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उसका ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसी बीच पीछे से आ रहे अन्य भारी वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए और एक के बाद एक टकराते चले गए। चार ट्रकों की भिड़ंत, नंबर आए सामने हादसे में ट्रक संख्या HR38 AB 3739, UP84 AT 3645, UP16 NT 3331 और UP84 BT 3788 शामिल रहे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और पुल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया और घायल चालक धर्मवीर को एंबुलेंस से कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार, घायल की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए जीटी रोड हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और कुछ ही देर में यातायात को सामान्य करा दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि फिलहाल हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें, धीमी गति रखें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।


https://ift.tt/YNjHeac

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *