DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे में सुरक्षित सफर के लिए NHAI की पहल:राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर, कम होंगे हादसे

प्रदेश में बढ़ते कोहरे और धुंध की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बुधवार सुबह 8 बजे विशेष अभियान शुरू किया। एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश–पश्चिम) की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, जो अभियान चलता रहेगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक सर्दियों में कोहरे के कारण दिखना काफी कम हो जाता है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। रिफ्लेक्टर लगाए जाने से वाहनों को दूर से ही देखा जा सकेगा और चालकों को सामने व आसपास चल रही गाड़ियों का बेहतर अंदाजा मिलेगा। इससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। अभियान चलाकर हादसों में लाएंगे कमी यह अभियान प्रदेश के विभिन्न प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट्स (PIU) के तहत चलाया जा रहा है। पीआईयू अलीगढ़ क्षेत्र में कीरतपुर, आशपुर और लुहारली टोल प्लाज़ा, पीआईयू बरेली के अंतर्गत फरीदपुर, मैगलगंज, सबली, सराय सुंदर, हिटौटा, लभेरा, अकबरगंज और बौठा टोल प्लाज़ा शामिल है। वहीं पीआईयू झांसी क्षेत्र में विगाखेत, उसाका, ऐट, सेमरी और बबीना टोल प्लाज़ा, पीआईयू कानपुर में अनंतराम, अकवाबाद, बड़ौरी, बाराजोर और कटोघन टोल प्लाज़ा तथा पीआईयू लखनऊ क्षेत्र में दखिना शेखपुर, दुलारपुर, बारा, बल्लीपुर, असरोगा, गुलालपुरवा, आईनी, खैराबाद और इटौंजा टोल प्लाज़ा पर यह अभियान चल रहा है। एनएचएआई ने चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान स्पीड कंट्रोल में रखें, हेडलाइट व इंडिकेटर का सही उपयोग करें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनी रहे।


https://ift.tt/qg01E3X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *