घने कोहरे को देखते हुए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दी है। ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। दादरी पुलिस एनएच-91 पर गश्त के दौरान लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट कर रही है। पुलिस की ओर से वाहन चालकों को विपरीत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से बचने और सावधानीपूर्वक ड्राइव करने की हिदायत दी जा रही है। घने कोहरे में फॉग लाइट का इस्तेमाल करने, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने और नियंत्रित गति से चलने की अपील की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। पुलिस का यह जागरूकता अभियान पिछले दो दिनों में ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसों के बाद शुरू किया गया है। बताया गया कि घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए थे। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि कोहरे के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ऐसे में वाहन चालक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।
https://ift.tt/Z12wJcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply