कन्नौज में घने कोहरे और धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस वाहनों के ड्राइवरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। रविवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम पुलिस लाइन में हुआ। ट्रेनिंग के दौरान जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, जीटी रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर तैनात वाहनों तथा जिले के सभी थानों में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे कुल 72 सरकारी वाहन ड्राइवरों को एकत्रित कर प्रशिक्षण दिया गया। सभी वाहन चालकों को घने कोहरे के दौरान वाहन चलाने की सावधानियों और दुर्घटना से बचाव की तकनीकी के बारे में प्रशिक्षित किया गया। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने खुद मौके पर रहकर सभी वाहनों के पी.ए. सिस्टम और लाइट्स की गहनता से जाँच की गई। यहां एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोहरे के दौरान पुलिस वाहनों की विजिबिलिटी और सायरन, पीए सिस्टम पूरी तरह सक्रिय रहने चाहिए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर अपर ट्रैफिक इंचार्ज रवि शंकर तिवारी, परिवहन शाखा प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/WO8gm6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply