लखनऊ से चलने वाली और शहर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर घने कोहरे का असर लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को हालात और बिगड़ गए, जब 45 से ज्यादा ट्रेनें देरी का शिकार रहीं और एक प्रमुख ट्रेन को निरस्त करना पड़ा। प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालय यात्रियों से भर गए, वहीं ठंड और अनिश्चित इंतजार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। तेजस 11 घंटे लेट, शताब्दी छह घंटे पिछड़ी कोहरे की सबसे बड़ी मार प्रीमियम ट्रेनों पर पड़ी। तेजस एक्सप्रेस (82502) करीब 11 घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। 12004 शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे लेट रही। वहीं 13006 अमृतसर–हावड़ा पंजाब मेल को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक साधन तलाशने पड़े। आइए जानते है घंटों लेट रहीं प्रमुख ट्रेनें कौन सी है इसके अलावा लखनऊ रूट से जुड़ी कई अहम ट्रेनें घंटों देरी से चलीं – 15066 पनवेल एक्सप्रेस: 1.5 घंटे 11080 एलटीटी एक्सप्रेस: 4 घंटे 20104 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट: 4.25 घंटे 12420 गोमती एक्सप्रेस: 2 घंटे 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस: 5 घंटे 02570 दरभंगा क्लोन: 5.5 घंटे 15910 अवध–आसाम एक्सप्रेस: 4 घंटे 19601 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस: 5 घंटे 15734 फरक्का एक्सप्रेस: 2 घंटे रेलवे अधिकारियों की माने तो , घने कोहरे के कारण कुल 45 ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार रहीं। इसका सीधा असर चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिखा, जहां यात्रियों को ठंड में घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। डिरेलमेंट से कुंभ एक्सप्रेस निरस्त उधर, आसनसोल मंडल के लाहाबन–सिमुलतला रूट पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कुंभ एक्सप्रेस (12370) को निरस्त करना पड़ा। इस घटना ने पहले से प्रभावित रेल संचालन को और बिगाड़ दिया। फ्लाइट छूटी, स्वास्थ्य संकट की भी सूचना तेजस एक्सप्रेस की भारी देरी का असर यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाओं पर भी पड़ा। यात्री अनिका की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट छूट गई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि तेजस के कोच सी-5 में एक हृदय रोगी यात्री की तबीयत बिगड़ गई है और तत्काल डॉक्टर भेजने का अनुरोध किया गया। हालांकि, पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो पाई या नहीं। आने वाले दिनों में और बिगड़ेंगे हालात वही मौसम विभाग की माने तो, उत्तर भारत में घना कोहरा अभी बना रह सकता है। ऐसे में लखनऊ रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी और निरस्तीकरण का सिलसिला फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
https://ift.tt/vCWhPeq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply