कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। धर्मसमधा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी एक खराब ट्रक से बाइक के टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। सीजन की पहली कोहरे वाली रात होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे हादसा टल नहीं सका। मृतकों की पहचान बिहार के बेतिया निवासी अमित झा (25) और नवलपुर के पिपरहिया निवासी अंबेडकर कुमार ठाकुर (24) के रूप में हुई है। दोनों अपनी मोटरसाइकिल BR22BK9884 से सिवान से अयोध्या के लिए निकले थे। रात लगभग 9:30 बजे, धर्मसमधा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खराब अवस्था में खड़ी ट्रक UP50F3673 दिखाई नहीं दी और बाइक पीछे से इतनी जोरदार टकराई कि अंबेडकर की मौके पर ही मौत हो गई। अमित ने अस्पताल में तोड़ा दम बाइक के पीछे बैठे अमित झा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी रामकोला पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया।लेकिन कुछ ही देर में अमित ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में घना कोहरा छाया हुआ था। सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी चिन्ह भी नहीं था, जिससे बाइक चालक को ट्रक नहीं दिखा। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंबेडकर का हेलमेट भी फट गया था। पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। दोनों युवकों की मौत की खबर उनके गांवों में पहुंचते ही मातम पसर गया। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं- “अगर कोहरा न होता या ट्रक ठीक से सड़क से हटाया गया होता तो बच्चे बच जाते।” कुशीनगर में हर साल कोहरे के दिनों में ऐसे हादसे बढ़ जाते हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क किनारे खड़ी खराब गाड़ियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/MEnR9Oz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply