DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे के कारण लखनऊ आने-जाने वाली दर्जन भर ट्रेनें लेट:गोरखधाम साढ़े 12 घंटे देरी से पहुंची, तेजस 8:55 घंटा देर

उत्तर भारत में घने कोहरे का असर गुरुवार को भी रेल संचालन पर साफ दिखा। लखनऊ से आने-जाने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं। खराब दृश्यता के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम रखनी पड़ी, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों में लंबा इंतजार करना पड़ा। तेजस एक्सप्रेस 8:55 घंटे लेट नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस गुरुवार को 8 घंटे 55 मिनट की देरी से पहुंची। प्रीमियम ट्रेन के इतनी देर से आने के कारण यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं। शताब्दी से गोरखधाम तक कई ट्रेनें लेट कोहरे का असर दूसरी ट्रेनों पर भी पड़ा— 12004 शताब्दी एक्सप्रेस: 1 घंटा 48 मिनट लेट 12180 आगरा–लखनऊ इंटरसिटी: 6 घंटे 10 मिनट लेट 13240 कोटा–पटना एक्सप्रेस: 7 घंटे 44 मिनट लेट 14866 मरुधर एक्सप्रेस: 3 घंटे 54 मिनट लेट 12226 कैफियात एक्सप्रेस: 6 घंटे 37 मिनट लेट 15566 वैशाली एक्सप्रेस: 5 घंटे 50 मिनट लेट 15734 फरक्का एक्सप्रेस: 7 घंटे 7 मिनट लेट 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस: 12 घंटे 26 मिनट लेट चारबाग पर सबसे ज्यादा असर लेट ट्रेनों का सबसे ज्यादा असर चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिखा। सुबह से ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ जुटती रही। ठंड के बीच बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत के आसार कम मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी ट्रेनों के लेट चलने की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे रेल यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।


https://ift.tt/fFQrjW0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *