DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ा, 8 ट्रेनें रद्द:फॉग सेफ्टी डिवाइस भी नहीं दे रहे साथ, सिग्नल विजिबिलिटी घटने के साथ सुरक्षा उपकरण फेल

उत्तर भारत में कोहरे के चलते ट्रेन संचालन पहले ही पटरी से उतरा हुआ है, लेकिन इस बार स्थिति और गंभीर इसलिए हो गई है क्योंकि कई ट्रेनों में लगे फॉग सेफ्टी डिवाइस (Fog Safety Devices – FSD) भी सही तरह काम नहीं कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों की माने तो, घना कोहरा और लगातार घटती दृश्यता में यह डिवाइस लोको पायलटों के लिए सिग्नल और ट्रैक जानकारी का मुख्य सहारा होते हैं, लेकिन इस बार कई रूटों पर FSD के फेल होने से ट्रेनों की गति और धीमी कर दी गई है। जिसके कारण रेलवे ने 8 लंबी दूरी की ट्रेनों को फरवरी–मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है। फॉग सेफ्टी डिवाइस फेल—लोको पायलटों पर दबाव बढ़ा रेलवे सूत्रों के की माने तो, कई इंजन में लगे फॉग सेफ्टी डिवाइस बार-बार सिग्नल और लोकेशन डेटा नहीं पकड़ पा रहे हैं। जिस डिवाइस का उद्देश्य लोको पायलट को कोहरे में ‘अलर्ट सिस्टम’ देना है, वह कई बार ‘‘नो डेटा’’ और ‘‘लो सिग्नल’’ दिखा रहा है। इससे लोको पायलटों को पूरी तरह मैनुअल मोड में ट्रेन चलानी पड़ रही है, जिसकी गति 10–20 किमी/घंटा से ऊपर नहीं जा रही। अधिकारियों का कहना है कि FSD फेल होने से कोहरे की चुनौती और बढ़ गई है। इसी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या सीमित संचालन में डालना मजबूरी बताई है। निरस्त की गई ट्रेनें—1 दिसंबर से मार्च तक असर रेलवे ने लंबी दूरी की इन महत्वपूर्ण ट्रेनों को पूरी अवधि के लिए बंद कर दिया है— • 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 6 दिसंबर–28 फरवरी • 14004 नई दिल्ली–मालदा टाउन: 4 दिसंबर–26 फरवरी • 14523 बरौनी–अंबाला: 2 दिसंबर–24 फरवरी • 14524 अंबाला–बरौनी: 2 दिसंबर–24 फरवरी • 14213 वाराणसी–बहराइच एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–28 फरवरी • 14214 बहराइच–वाराणसी एक्सप्रेस: 2 दिसंबर–1 मार्च • 12327 हावड़ा–देहरादून: 2 दिसंबर–28 फरवरी • 12328 देहरादून–हावड़ा: 3 दिसंबर–28 फरवरी इनके रद्द होने से पूर्वी, मध्य और उत्तरी भारत की कनेक्टिविटी पर सीधा असर पड़ेगा। कई ट्रेनें सीमित फ्रीक्वेंसी में संचालित होंगी रेलवे ने सप्ताह में चलने वाली कई ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है— • 13019/20 काठगोदाम–हावड़ा • 12317/18 अमृतसर–कोलकाता • 12357/58 अमृतसर–कोलकाता दुर्ग्याणा • 11123/24 बरेली–ग्वालियर • 11109/10 लखनऊ जंक्शन–झांसी • 12180/79 लखनऊ–आगरा फोर्ट • 15909/10 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अवध आसान एक्सप्रेस इन ट्रेनों को सप्ताह में कम दिनों में चलाया जाएगा ताकि मौजूदा विजिबिलिटी में सुरक्षा प्रबंधन बना रहे।


https://ift.tt/G3Sfdxv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *