बरेली के भोजीपुरा में स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में यूपी और बंगाल के बीच खेला गया कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला शुक्रवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। घने कोहरे की वजह से तीन दिन तक प्रभावित रहे इस मैच में पूरा खेल नहीं हो सका, लेकिन पहली पारी में 45 रन की बढ़त के दम पर यूपी टीम को 3 अंक मिल गए। बंगाल को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
तीन अंक हासिल करने के साथ ही यूपी टीम के कूच बिहार ट्रॉफी में कुल 22 अंक हो गए और टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच का हाल
मैच का टॉस दोपहर 2.40 बजे हुआ, जिसमें यूपी के कप्तान भव्य ने टॉस जीतकर पहले बंगाल को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले दिन घने कोहरे और कम रोशनी की वजह से खेल बाधित रहा। महज 17 ओवर का खेल हो सका, जिसमें बंगाल ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। दूसरे दिन भी हालात नहीं बदले। धूप नहीं निकलने के कारण मैच रेफरी ने पूरे दिन खेल न होने की घोषणा कर दी। तीसरे दिन मौसम साफ होने पर सुबह 10.20 बजे खेल शुरू हुआ। बंगाल ने 89 रन से आगे खेलते हुए 33.1 ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में यूपी टीम ने 71 ओवर में 8 विकेट खोकर 216 रन बनाए और पहली पारी में 45 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसी बढ़त के चलते अंपायरों ने मैच ड्रॉ घोषित करते हुए यूपी को 3 अंक देने का फैसला किया। युवराज बने मैन ऑफ द मैच
यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। युवराज ने 107 गेंदों पर 2 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 75 रन की अहम पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए बंगाल के 5 बल्लेबाजों को कैच आउट कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सम्मान समारोह में खेल अधिकारियों का सम्मान
मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीसीए के संरक्षक एवं एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति और बीसीए सेक्रेटरी सीताराम सक्सेना ने मैच रेफरी प्रकाश भट्ट, अंपायर पाराशर जोशी और आर राजेश कैनन, एंटी करप्शन ऑफिसर विजय शर्मा, रेफरी लाइजनिंग ऑफिसर देवेश सिंह, ऑनलाइन स्कोरर तपेश कौशिक, स्कोरर प्रशांत, बोर्ड स्कोरर प्रणब दास, वीडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव और जयकीरत सिंह जस्सी, बीसीसीआई क्यूरेटर रविंद्र चौहान, यूपीसीए पिच क्यूरेटर शिव कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मैच पर एक नजर आदित्य मूर्ति ने जताया आभार
आदित्य मूर्ति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोहरे के बावजूद जितना समय मिला, खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। पहली पारी में 45 रन की बढ़त लेकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची यूपी टीम से उन्हें टूर्नामेंट जीतने की पूरी उम्मीद है। इस मौके पर ट्रस्ट सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा, बीसीए सेक्रेटरी सीताराम सक्सेना, सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी ओपी कोहली, ट्रेजरर शहजाद अली, उपाध्यक्ष राजेंद्र मनोहर शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर, चंचल उपाध्याय, राकेश शर्मा समेत बीसीए के पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/KeGCMvn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply