चित्रकूट कोषागार विभाग के करोड़ों रुपये के पेंशन घोटाला मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। पुलिस विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) अब तक की जांच रिपोर्ट संकलित कर रही है, जिसे जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट भेजने से पहले कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। इस पेंशन घोटाला मामले में अब तक 99 पेंशनरों, बिचौलियों और कोषागार विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इनमें से 32 आरोपी जेल में हैं, जबकि अन्य फिलहाल बाहर हैं। हाल ही में, ईडी की लखनऊ शाखा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पेम्मैया केडी ने कोषागार निदेशालय को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर सभी पेंशनरों की फाइलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत शुक्रवार को कोषागार विभाग और एसआईटी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइलों का रिकॉर्ड ईडी को भेज दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि ईडी जल्द ही एसआईटी से भी विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगेगी। इसे देखते हुए रविवार को जांच टीम ने अब तक की विवेचना से जुड़े सभी रिकॉर्ड एकत्र करने का काम तेज कर दिया। जेल में बंद आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की संपत्ति का पूरा ब्यौरा न मिलने से जांच प्रभावित हो रही है, जिस पर टीम सख्त कदम उठा सकती है। रविवार को कोषागार विभाग में ईडी की टीम के संभावित आगमन को लेकर चर्चाएं रहीं। हालांकि विभागीय कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन पेंशन घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। भौतिक रिकॉर्ड को एक लॉकर में रखा गया, जबकि ऑनलाइन डेटा को पेन ड्राइव में सुरक्षित किया गया। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच पूरी तरह नियमों के तहत की जा रही है। दो माह की जांच में सामने आया है कि करीब 43.13 करोड़ रुपये के इस घोटाले में अब तक केवल 3 करोड़ 66 लाख रुपये की ही रिकवरी हो सकी है। 93 पेंशनरों में से 26 पेंशनरों ने अपने खातों में आए पूरे रुपये जमा करा दिए हैं। पेंशनर ब्रजनंदन के खाते में 1 लाख 7 हजार रुपये जमा कराए गए हैं।इस मामले में चार विभागीय कर्मचारियों—एटीओ विकास सचान, सेवानिवृत्त एटीओ अवधेश प्रताप सिंह, एटीओ संदीप श्रीवास्तव और एकाउंटेंट अशोक वर्मा—के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। विवेचना के दौरान एटीओ संदीप श्रीवास्तव का निधन हो चुका है, जबकि अवधेश प्रताप सिंह कोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं। विकास सचान और अशोक वर्मा सहित कुल 32 आरोपी इस समय जेल में बंद हैं।
https://ift.tt/fT1ywsz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply