रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के मऊ-पिपरीडीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट खंडों के बीच पैच दोहरीकरण के कमीशनिंग कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इन कार्यों में प्री-नॉन-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक शामिल हैं, जिसके चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। कोलकाता से 10, 14 और 17 दिसंबर, 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-इन्दारा के बजाय अब बलिया-फेफना-इन्दारा-बेलथरा रोड के रास्ते चलाई जाएगी। इस मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन मऊ स्टेशन पर नहीं जाएगी। मऊ से 12 और 16 दिसंबर, 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22539 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ के बजाय औड़िहार से अपनी यात्रा शुरू करेगी। इस बदलाव के कारण यह ट्रेन मऊ और दुल्लहपुर स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं होगी। आनंद विहार टर्मिनस से 10, 13 और 17 दिसंबर, 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22540 आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ के बजाय औड़िहार में समाप्त करेगी। शॉर्ट टर्मिनेशन के कारण यह ट्रेन भी मऊ और दुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। दादर से 14 और 16 दिसंबर, 2025 को चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर अब गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वहीं, गोरखपुर से 16 और 18 दिसंबर, 2025 को चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार से चलाई जाएगी।
https://ift.tt/YnC1kG7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply