शाहजहांपुर में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक युवक की महिला के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना एसपी कार्यालय के बाहर हुई, जहां युवक एक शादीशुदा महिला से विवाह करने पहुंचा था। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। बाद में कटरा पुलिस मामले की जांच के लिए उन्हें अपने साथ ले गई। यह घटना मंगलवार को शाहजहांपुर कचहरी के बाहर हुई। युवक जैसे ही महिला को कचहरी के अंदर छोड़कर बाहर आया, महिला के मायके पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। परिजनों का कहना था कि वे अपनी बेटी वापस चाहते हैं। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामला मदनापुर क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। महिला कुछ दिन पहले कटरा थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके गई थी और 30 मई को वहीं से अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। महिला के पति ने कटरा थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें प्रेमी समेत दो लोगों को नामजद किया गया था। पति ने आरोप लगाया था कि महिला अपने साथ जेवर और 20 हजार रुपये नकद लेकर गई थी। इसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। पिटाई की सूचना मिलने पर सदर पुलिस पहले युवक और महिला को सदर थाने ले गई थी। चूंकि मामला कटरा थाना क्षेत्र से संबंधित था, इसलिए कटरा पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाकर आगे की पूछताछ कर रही है। कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज है। उन्होंने पुष्टि की कि मंगलवार को वे संभवतः कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी पहुंचे थे, जहां मायके पक्ष ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/vipBCUw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply