प्रयागराज में कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने राजेंद्र प्राथमिक विद्यालय, बिहका पूरामुफ्ती का संचालन बंद करने का आदेश दिया है। आईजीआरएस के माध्यम से सोमेश्वर दत्त पाठक ने इसकी शिकायत भी की थी। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने इसकी जांच कराई तो तमाम खामियां मिली। पाया गया कि इस स्कूल में बिना मान्यता के ही नर्सरी की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके विद्यालय में जो 12 शिक्षक हैं वह अप्रशिक्षित हैं। कुछ कमरों में एक साथ 2-2 कक्षाएं संचालित की जा रही थी। इसके अलावा तमाम लापरवाही मिली। इसके बाद विद्यालय का संचालन बंद किए जाने का आदेश भी दिया गया। इस आदेश के बाद भी स्कूल का संचालन चल रहा था। इसके बाद 2 दिसंबर को भगवतपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को फिर से नोटिस जारी किया है। इसमें यह कहा गया है कि स्कूल का संचालन बंद किए जाने के आदेश के बावजूद स्कूल का संचालन किया जा रहा है। अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया है कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को नजदीकी परिषदीय या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित कराया जाए और तत्काल स्कूल का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद यदि स्कूल का संचालन पाया गया तो विधिक कार्यवाही तय होगी।
https://ift.tt/ZIPoN97
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply