गाजीपुर में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े एक गंभीर मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। थाना कोतवाली पुलिस ने सैदपुर स्थित स्वाती मेडिकल एजेंसी के संचालक को शनिवार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बीते 24 नवंबर को दर्ज एक मामले के तहत की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सर्वांश वर्मा (38 वर्ष) पुत्र मोती चंद्र वर्मा के रूप में हुई है, जो वाराणसी के संजय नगर कॉलोनी, थाना कैंट का निवासी है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली गाजीपुर में मु0अ0सं0 896/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध भंडारण और वितरण से संबंधित है। पुलिस इस नेटवर्क की लंबे समय से जांच कर रही थी। इससे पहले, जांच के दौरान छह संदिग्ध व्यक्तियों को नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ भी की जा चुकी थी। यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यदि इसमें अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Gw7df3R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply