DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोडीन कप सीरप मामले में 3 आरोपियों पर इनाम घोषित:सोनभद्र पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम, विशाल और निशांत पर 25–25 हजार का इनाम घोषित किया

सोनभद्र पुलिस ने कोडीन कप सीरप मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों पर 25–25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनमें मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल, विशाल उपाध्याय और निशांत उर्फ रवि गुप्ता शामिल हैं। शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को पहले ही पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार कर चुकी है। इस समय वह जेल में है। मंगलवार को ही वाराणसी पुलिस लगातार कोडीन कफ सिरप मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग बोगस (फेक) फर्म के जरिए करोड़ों का कोडीन कफ सिरप बांग्लादेश भेजते थे। फिर उसकी ब्लैक मनी वापस इंडिया शुभम जायसवाल के अकाउंट में पहुंच जाता है। साथ ही इसमें एक व्यक्ति प्रतीक गुजराती का नाम सामने आया है जो हवाला का काम करता है। वह शुभम के पैसों को ब्लैक से व्हाइट कर रहा है। इसी कड़ी में विवेचना में सामने आए अपराधियों में से रोहनिया पुलिस ने स्वप्निल केसरी निवासी मुगलसराय चंदौली, दिनेश कुमार निवासी मैदागिन, वाराणसी और आशीष यादव निवासी ईश्वरगंगी, वाराणसी साथ ही सारनाथ पुलिस ने विष्णु कुमार पांडेय निवासी सारनाथ वाराणसी और लोकेश अग्रवाल निवासी महमूरगंज थाना सिगरा को गिरफ्तार किया गया है। चिप्स और नमकीन लदे ट्रक में पकड़ा था कोडीन कप सीरप
सोनभद्र पुलिस ने चिप्स और नमकीन लदे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें ये कफ सिरप तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी के बाद इस मामले ने न सिर्फ तूल पकड़ना शुरू कर दिया, बल्कि एजेंसियों की जांच में भी तेजी आ गई। पिछले महीने STF ने किंगपिन शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा (उर्फ अमित टाटा) को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। टाटा पर झारखंड की एक मेडिसिन फर्म के जरिए सिरप डायवर्ट करने का आरोप है। 12 नवंबर को विभोर राणा और विशाल सिंह को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। 2 दिसंबर को बर्खास्त कॉन्स्टेबल आलोक प्रताप सिंह को यूपी STF ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। इन लोगों के पास से STF और पुलिस ने जौनपुर, वाराणसी, बस्ती और रायबरेली में छापे मारकर करीब 89 लाख बोतलें जब्त कीं। इनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है। STF इस मामले में अंतरराष्ट्रीय लिंक तलाश रही है। कई बैंकों के अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। फाइनेंशियल रिकार्ड चेक किए जा रहे हैं।


https://ift.tt/XMbpJCk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *